WPL 2023 Record: महिला प्रीमियर लीग में बने ये बड़े रिकॉर्ड, सुर्खियों में छाया हुआ है यह टूर्नामेंट; यहां देखें आंकड़ें
हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) इतिहास में महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के रूप में नए और ऐतिहासिक चैप्टर की शुरुआत हो चुकी है. महज 9 दिन में ही क्रिकेट के इस लीग में कई ऐसे धमाकेदार प्रदर्शन सामने आए हैं, जिसने इसे फैंस के बीच खास और यादगार बना दिया है. गेंदबाजों द्वारा फाइफर लेने की बात हो या फिर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने की कहानी सबमें इस लीग ने इतने कम दिनों में अपना अलग वर्चस्व बना लिए है.

डब्लूपीएल में बने कई बड़े रिकॉर्ड

डब्लूपीएल में अब तक ओवरसीज खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. बेस्ट गेंदबाजी की बात हो या फिर बेस्ट इनिंग की, ओवरसीज प्लेयर्स ही इस लीग में आगे दिखाई दे रहे हैं. सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जहां मेग लैनिंग का नाम है तो वहीं डब्लूपीएल की सबसे बेस्ट इंनिंग एलिसा हेली ने खेली है. Virat Kohli Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली, यहां देखें पूरी लिस्ट

डब्लूपीएल में बेस्ट बॉलिंग

बता दें कि साउथ अफ्रीका की दिग्गज आलराउंडर मारिजान काप जो कि दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, उन्होंने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट अपने नाम की. यह डब्लूपीएल में बेस्ट बॉलिंग स्पेल है. उन्होंने अपने ही टीम के सदस्य तारा नॉरिस के रिकॉर्ड को भी पछाड़ दिया है.

 

डब्लूपीएल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

महिला प्रीमियर लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली के नाम है, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 47 गेंद पर 96 रन की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में हेली ने 18 चौके और 1 छक्का लगाया था.

डब्लूपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

बता दे कि डब्लूपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का श्रेय मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाज साइका इशाक के नाम हैं. साइका इशाक ने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर सोफी एक्लेस्टन और तीसरे नंबर पर हेली मैथ्यूज हैं. एक्लेस्टन के खाते में 7 जबकि मैथ्यूज ने 6 विकेट चटकाई हैं.

फाइफर लेने वाली गेंदबाज

केवल 9 दिन में डब्लूपीएल में 3 गेंदबाजों ने फाइफल लिए हैं. सबसे पहले अमेरिकी गेंदबाज तारा नॉरिस ने यह कारनामा किया था, उसके बाद किम गार्थ ने और फिर मारिजान काप ने भी 5 विकेट हासिल किए.

सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की थी. यह इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी और यादगार साझेदारी में से एक है. इस मैच को दिल्ली ने 60 रन से जीता था.

डब्लूपीएल में सबसे बड़ा स्कोर

डब्लूपीएल में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है. दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में मेग लैनिंग ने 72 और शेफाली वर्मा ने 84 रन बनाए थे.

डब्लूपीएल का सबसे तेज अर्धशतक

महिला प्रीमियर लीग के सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो यह रिकॉर्ड गुजरात जाएंट्स की ओपनर सोफी डंक्ली के नाम है, जिन्होंने 18 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

सबसे ज्यादा अर्धशतक

डब्लूपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज मेग लैनिंग के नाम है. मेग लैनिंग ने 4 मैच में दो अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि, उनकी साथी खिलाड़ी शेफाली वर्मा भी दो हाफ सेंचुरी ठोक चुकी हैं.

डब्लूपीएल का पहला अर्धशतक

बता दें कि डब्लूपीएल का पहला अर्धशतक मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत के नाम दर्ज है. हरमनप्रीत कौर ने ओपनिंग मैच में गुजरात के खिलाफ 65 रन की पारी खेली थी. पहला प्लेयर ऑफ द मैच भी हरमनप्रीत कौर के नाम ही रहा.

 

सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाली बैटर

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग की बात करें तो सर्वाधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड भारतीय सलामी बल्लेबाज और डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रही शेफाली वर्मा के नाम है. शेफाली वर्मा ने 4 मैच में अब तक 10 छक्के लगाए हैं.