WPL 2023 RCB vs GG: लीग के 16वें मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं आरसीबी और गुजरात, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

महिला प्रीमियर लीग में आज आरसीबी और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी जीत के लिए मैदान में उतरेंगी. आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं.

आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज आरसीबी (RCB) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) महिला के बीच भिड़ंत होगी. वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमें मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में एक दूसरे का सामना करेंगी. एक तरफ गुजरात जायंट्स की कमान स्नेह राणा (Sneh Rana) के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ आरसीबी को स्मृती मंधाना (Smriti Mandhana) संभालती हुई नजर आएंगी.

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात में हरलीन देओल, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा जैसी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं, आरसीबी टीम की बात की जाए तो उसमें कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा दिग्गज आलराउंडर एलिस पेरी, रेनुका सिंह, रिचा घोष और मेगन शूट जैसी बड़े मैच विनर खिलाड़ी मजूद हैं, जो अपने दम पर पूरा खेल पलट सकती हैं. IND vs AUS ODI Series: विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड, जानें कौन सी कारनामा कर सकते हैं 'रन मशीन'

ब्रेबोर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आएगी, यहां बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनातियां रहेगी. स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलेगी जो मुश्किलें और बढ़ा सकती है. यहां लक्ष्य का पीछा करने का फैसला सही साबित हो सकता है. इसी ग्राउंड पर महिला प्रीमियर लीग का फाइनल भी खेला जाना है.

मैच प्रिडिक्शन

डब्लूपीएल के इस सीजन का यह 16वां मुकाबला है जिसमें आरसीबी और गुजरात दोनों टीमों के ही पास एक से एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, हालांकि आरसीबी की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर.

गुजरात जायंट्स: लॉरा वोल्वार्ड्ट, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर.

Share Now

\