WPL 2023 LIVE Streaming: आज से शुरू हो रहा हैं महिला क्रिकेट का महाकुंभ, कब कहां और कैसे देखें मैच; जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
आज यानी 4 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन में कुल पांच टीमें भाग लेंगी. इन टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 मार्च को सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. इस ऐतिहासिक लीग की उलती गिनती भी शुरू हो गई है. इस लीग की शुरूआत आज यानी 4 मार्च से होने वाली है. पहले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. लीग के सभी मैच मुंबई (Mumbai) के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे.
पहले सीजन के लिए चुने गए सभी प्लेयर्स अपने स्कॉवड के साथ भी जुड़ गए हैं. सभी टीमों ने तो मैचों के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. इस लीग की शुरुआत आज से शुरू होने जा रही है. जिसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच पहला हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच 23 दिन में 22 मुकाबले खेले जाने हैं. वहीं इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. IND vs AUS Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्सर सफल होते हैं स्टैंड-इन कप्तान, आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे
कहां खेले जाएंगे मुकाबले
सभी मुकाबले मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में और 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित होंगे. डब्लूपीएल के मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. 8-8 मैच जब सब टीमें खेल लेंगी तो पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी. वहीं नंबर 2 और नंबर 3 की टीम के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला होगा. इस मैच में हारने वाली टीम नंबर 4 और नंबर 5 के साथ घर जाएगी. वहीं एलिमिनेटर की विजेता टीम टेबल टॉपर के साथ 26 मार्च को फाइनल में भिड़ेगी.
कहां देखें लाइव मैच
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1एचडी’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर भी फैंस देख सकेंगे.
यहां देखें सभी पांचों टीमों के स्क्वॉड:
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट.
आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, ऐलिस पेरी, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शट और सहाना पवार.
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप, तितस साधू, ऐलिस कैपसी, टारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जासिया अख्तर, मिनु मनी, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल.
यूपी वॉरियर्स: दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य, ताहलिया मैकग्रा, शबनिम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता शेहरावत, किरण नावगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, सिमर शेख, एस. यशसरी.
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील.