World Cup 2019: कोहली ने अगर इन दोनों खिलाडियों को साथ में मौका दिया तो टीम इंडिया की होगी बल्ले-बल्ले
कुलदीप यादव और युज़वेन्द्र चहल दोनों रिस्त स्पिनर (कलाई) हैं. आज के दौर के बालेबाजों को रिस्त स्पिनर को खेलने में काफी परेशानी होती हैं. मिडल ओवर में दोनों मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों का शिकार करते हैं जिसका फायदा टीम इंडिया को होता हैं
World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया का किला फतह करने के बाद विराट के वीरों ने न्यूजीलैंड में भी जीत के साथ दौरे का आगाज किया. नेपियर में बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हराया. कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी की और महज 157 रन बनाए. मैच में सूरज की तेज रोशनी के कारण दोनों टीमों के लिए करीब 30 मिनट के लिए खेल रुका भी था इसी कारण डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल किया गया और भारत को 49 ओवरों में 156 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया. भारत ने इस लक्ष्य को 34.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टीम इंडियाकी इस जीत के हीरो चाइनामैन कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी रहे. कुलदीप ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं शमी ने तीन विकेट. वैसे, युज़वेन्द्र चहल ने अहम मोड पर दो अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया. भारतीय स्पिन के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाद जिन्हें घर में शेर कहा जाता हैं पूरी तरह ढेर हो गए.
यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैच और ओर टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली
लंबे समय बाद टीम इंडिया ने इस मैच में कुलदीप यादव और युज़वेन्द्र चहल को एक साथ मौका दिया. दोनों ने मिलकर 7 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ये दोनों गेंदबाज मिलकर मिडल ओवर में विकेट चटकते हैं. पिछले कुछ सैलून से ये ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी रही हैं.
ये हैं X फैक्टर:
कुलदीप यादव और युज़वेन्द्र चहल दोनों रिस्त स्पिनर (कलाई) हैं. आज के दौर के बालेबाजों को रिस्त स्पिनर को खेलने में काफी परेशानी होती हैं. मिडल ओवर में दोनों मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों का शिकार करते हैं जिसका फायदा टीम इंडिया को होता हैं. विश्व कप में ये जोड़ी टीम इंडिया को कामयाबी दिला सकती है.