2024 ICC Women's T20 World Cup Semi Finals Schedule: महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के शेड्यूल का ऐलान, जानें एलिमिनेटर राउंड में किससे, किसका होगा मुकाबला

दोनों सेमीफाइनल शारजाह के प्रतिष्ठित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें पहला नॉकआउट 17 अक्टूबर को और दूसरा नॉकआउट 18 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल का समय भारतीय मानक समय (IST) शाम 07:00 बजे है, जबकि शारजाह में मुकाबले शाम 06:00 बजे (स्थानीय समय) शुरू होंगे.

महिला टी20 विश्व कप की ट्राफी(Photo credit: X @TheBarmyArmy)

ICC Women's T20 World Cup Semi Finals 2024 Schedule: 2024 ICC महिला T20 विश्व कप( 2024 ICC Women's T20 World Cup) अपने अंतिम चरण में है, जिसमें भाग लेने वाले 10 देशों में से केवल चार टीमें बची हैं. महिला T20 विश्व कप 2024 में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं, जिसमें भारत और एक बार की वेस्टइंडीज सहित कई शीर्ष दावेदार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे हैं. ग्रुप A में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला और न्यूजीलैंड महिला A1 और A2 के रूप में क्वालीफाई करती हैं, जबकि ग्रुप B में वेस्टइंडीज महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला B1 और B2 के रूप में नॉकआउट में पहुँचती हैं. यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में किया क्वालीफाई, साउथ अफ्रीका ने भी मारी एंट्री; यहां देखें टी20 विश्व कप के पॉइंट्स टेबल का हाल

छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप A में अपराजित रही, उसने भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर स्टैंडिंग में बढ़त हासिल की. ​​दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई, जबकि उन्होंने अन्य को बड़े अंतर से हराया. हालांकि, ग्रुप B में छह देशों के लिए काफी आसान जोड़ी थी, जब तक कि अंतिम ग्रुप मैच के लिए क्वालीफाइंग स्पॉट खुले नहीं रहे. वेस्टइंडीज की महिला टीम ने बी1 के रूप में क्वालीफाई किया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने बी2 के रूप में अंतिम चार में जगह बनाई है.

ICC महिला T20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल शेड्यूल(ICC Women’s T20 World Cup 2024 Semifinals Schedule )

तारीख मैच स्थल समय (IST)
17 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया महिला vs दक्षिण अफ्रीका महिला, सेमी-फाइनल 1 शारजाह 7:30 बजे
18 अक्टूबर वेस्ट इंडीज महिला vs न्यूज़ीलैंड महिला, सेमी-फाइनल 2 शारजाह 7:30 बजे

दोनों सेमीफाइनल शारजाह के प्रतिष्ठित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें पहला नॉकआउट 17 अक्टूबर को और दूसरा नॉकआउट 18 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल का समय भारतीय मानक समय (IST) शाम 07:00 बजे है, जबकि शारजाह में मुकाबले शाम 06:00 बजे (स्थानीय समय) शुरू होंगे.

Share Now

\