Women’s T20 World Cup 2023 IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
(Photo Credit : Twitter/@BCCIWomen)

मुंबई: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट का आठवां सीजन साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) का तीसरा मुकाबला आज इंग्लैंड (England) के साथ है. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद हैं. चार-चार अंकों के साथ दोनों टीमें अंक तालिका में पहले और दूसरे पायदान पर हैं. नेट रन रेट की वजह से टीम इंडिया दूसरे स्थान पर हैं.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6:30 से होगी और टॉस शाम 6 बजे होगा. यह हाईवोल्टेज मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेबेरा में खेला जाएगा. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs ENG Live Streaming: आज होगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

स्मृति मंधाना

महिला भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अहम रोल निभाएंगी. स्मृति मंधाना टीम की अहम बल्लेबाज हैं. वो अब तक भारत के लिए कुल 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 109 पारियों में 27.15 की औसत और 122.06 के स्ट्राइक रेट से कुल 2661 रन बनाई हैं. इस दौरान मंधाना के बल्ले से 20 अर्धशतकीय पारी भी निकली हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में सबकी निगाहें स्मृति मंधाना पर होंगी.

शेफली वर्मा

टीम इंडिया की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने हाल ही में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 जिताया था. अंडर-19 वर्ल्ड कप में शेफली वर्मा ने 7 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 193.26 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने मैच में शेफाली वर्मा के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी.

ऋचा घोष

भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष पल भर में मैच का रुख पलटने का दम रखती है. ऋचा घोष एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऋचा घोष ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 134.27 के स्ट्राइक से 427 रन बनाए हैं. आज अगर इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें होंगी. ऋचा घोष ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, अंजलि सरवानी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और शिखा पांडे.

इंग्लैंड: सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, एलिस कैप्सी, नताली साइवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन ब्रंट, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल.

बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, इन टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. हर ग्रुप की एक टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. 10 फरवरी से 21 फरवरी तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 23 और 24 फरवरी सेमीफाइनल और 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.