Women’s T20 World Cup 2023 IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले देखें दिलचस्प आंकड़ें
India Women's Cricket Team (Photo Credits: @ICC/Twitter)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women's Cricket) के लिए आज काफी बड़ा दिन है. साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां ग्रुप ए के अपने सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं, टीम इंडिया ने अपने ग्रुप बी के चार में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम इंडिया ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया है, जबकि उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

हेड टू हेड आंकड़ें

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भारी नजर आता है. दोनों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया केवल 7 मुकाबले जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 23 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई भी रहा है व एक अन्य मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकला था. दोनों के बीच आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में मुंबई में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं वहीं टीम इंडिया ने महज एक ही मैच जीती है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल साबित हो सकता है.

महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां पहले पायदान पर है, वहीं टीम इंडिया चौथे स्थान पर है. ऐसे में पिछले आंकड़ों और वर्तमान फॉर्म को देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहीं है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर.

ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, जेस जॉनसन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड.