INDW vs AUSW 1st Semifinals: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल आज यानी 23 फरवरी को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की इन खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन (Cape Town) में होगा. इस मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम की नजर फाइनल में एंट्री करने पर होगी. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीतती है तो वह लगातर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश करेगी.
इससे पहले टीम इंडिया साल 2020 में फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. तब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के आगे हार का सामना करना पड़ा था. आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. Women’s T20 WC 2023 IND vs AUS Live Streaming: सेमीफाइनल मुकाबले में आज होगी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
स्मृति मंधाना
महिला भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अहम रोल निभाएंगी. स्मृति मंधाना टीम की अहम बल्लेबाज हैं. वह विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बना चुकीं हैं. वैसे इस विश्व कप में वह सबसे अधिक रन बनाने वाली दूसरी बैटर हैं. स्मृति ने 2 अर्धशतक के साथ अब तक 149 रन बनाए हैं. वो अब तक भारत के लिए कुल 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 109 पारियों में 27.15 की औसत और 122.06 के स्ट्राइक रेट से कुल 2661 रन बनाई हैं. इस दौरान मंधाना के बल्ले से 20 अर्धशतकीय पारी भी निकली हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में सबकी निगाहें स्मृति मंधाना पर होंगी.
शेफली वर्मा
शेफाली वर्मा अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अपने टी20 करियर में कई यादगार पारियां खेल चुकी हैं. सेमीफाइनल मैच में अगर शेफाली का बल्ला चला तो भारत की फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी. शेफाली वर्मा ने हाल ही में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 जिताया था. अंडर-19 वर्ल्ड कप में शेफली वर्मा ने 7 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 193.26 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने मैच में शेफाली वर्मा के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी.
ऋचा घोष
भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष पल भर में मैच का रुख पलटने का दम रखती है. ऋचा घोष एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऋचा घोष ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 134.27 के स्ट्राइक से 427 रन बनाए हैं. आज अगर इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें होंगी. ऋचा घोष ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, अंजलि सरवानी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और शिखा पांडे.
ऑस्ट्रेलिया टीम: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, जेस जॉनसन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड.