Women's T20 World Cup 2023: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 12 फरवरी को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter/IndiaTV)

मुंबई: पिछले दिनों शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 महिला टीम (India U19 Women's Team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर कब्जा कर लिया हैं. अब सीनियर टीम का बारी है. महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) का आगाज 10 फरवरी से हो रहा हैं. टीम इंडिया (Team India) के सामने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) की चुनौती होगी. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह हाईवोल्टेज मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा.

इस मैच से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा बयान दिया है. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन से पहले यह अहम मैच होना है, लेकिन हमारी टीम का पूरा ध्यान वर्ल्ड कप जीतने पर है. ये सब चीजें चलती रहती है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उसके लिए क्या ज्यादा अहम है. IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, मचा सकते हैं कोहराम

पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमें पता है कि हमारे लिए क्या अहम है. हमारी युवा टीम ने पिछले महीने पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता हैं. अब सीनियर टीम भी इस सफलता को दोहराने के इरादे से मैदान में उतरेगी. कौर ने आगे कहा कि अंडर 19 वर्ल्ड कप देखने के बाद हमें काफी प्रेरणा मिली है, उन्होंने हमें अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया है. हम सभी के लिए यह खास पल था.

हेड टू हेड आंकड़े

बता दें कि भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अबतक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 10 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और 2 में पाकिस्तान विजयी रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में टीम इंडिया ने ही लगातार जीत दर्ज की है. भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अंतिम टी20 मुकाबला पिछले साल जुलाई में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान हुआ था. 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराया था.