Womens Asia Cup 2024 Final: महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में ऐसे टकरा सकती होगा टीम इंडिया और पाकिस्तान, यहां जानें पूरा समीकरण

बता दें कि ग्रुप-बी में श्रीलंका बतौर टेबल टॉपर लगभग बाहर हो चुका है. अगर बांग्लादेश की टीम मलेशिया को हरा सकता है, तो वह भी उसके साथ शामिल हो जाएगा. अगर ऐसा होता हैं, तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलेगी और पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा. पाकिस्तान की टीम का श्रीलंका के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है.

भारत महिला बनाम पाकिस्तान महिला (Photo Credits: Twitter)

Women's Asia Cup 2024: श्रीलंका (Sri Lanka) में चल रहे महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) में रोजाना कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. आज इस टूर्नामेंट का दसवां मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team) और नेपाल राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Nepal National Women Cricket Team) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला (Dambulla) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम की नजर जीत की हैट्रिक पर है, जबकि नेपाल टीम की नजर जीत दोहराने पर है. IND-W vs NEP-W 10th Match, Weather & Pitch Report: टीम इंडिया और नेपाल मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन या पूरे 20 ओवर का होगा खेल? यहां जानें कैसा रहेगा दांबुला का मौसम और पिच रिपोर्ट

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत मिली है. टीम इंडिया 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है. वहीं, पाकिस्तान ने नेपाल को हरा दिया था. पाकिस्तान आखिरी लीग गेम में यूएई से खेल रही हैं और जीत से वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. अगर पाकिस्तान की टीम हार भी जाते हैं, तो वे क्वालीफाई कर सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान का रन रेट बढ़िया है.

भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग तय हो गई है. टीम इंडिया जैसा प्रदर्शन कर रही है फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जरूर खेले. अगर टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में पहुंचती है तो उसका सामना किससे होगा ये अभी तक तय नहीं है लेकिन फैंस चाहेंगे कि पाकिस्तान से ही टीम भिड़े.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला किसी भी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होता है. इन दोनों टीमों को अक्सर एक ही ग्रुप में रखा जाता है जिससे फैंस को टूर्नामेंट में कम से कम एक बार चिर-प्रतिद्वंद्वी के बीच मुकाबला देखने को मिले. हालांकि, अगर टीमें सेमीफाइनल या फाइनल जैसे नॉकआउट मैचों में भिड़ती हैं तो यह इससे बड़ा और शानदार नहीं हो सकता.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ऐसे खेला जा सकता हैं फाइनल मुकाबला

बता दें कि ग्रुप-बी में श्रीलंका बतौर टेबल टॉपर लगभग बाहर हो चुका है. अगर बांग्लादेश की टीम मलेशिया को हरा सकता है, तो वह भी उसके साथ शामिल हो जाएगा. अगर ऐसा होता हैं, तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलेगी और पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा. पाकिस्तान की टीम का श्रीलंका के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है.

पाकिस्तान ने 19 में से 10 मुकाबले जीते हैं. पिछले 10 मैचों में पाकिस्तान की महिलाओं ने श्रीलंका के खिलाफ 7 मैच जीते हैं. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का पड़ला भारी हैं. अगर टीम इंडिया और पाकिस्तान अपने-अपने सेमीफाइनल जीत लेते हैं, तो टीमें एशिया कप के फाइनल में टकराएंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 3rd ODI 2024 Mini Battle: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकती हैं मैच का रुख

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में भारतीय बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND-W vs WI-W, 3rd ODI 2024 Preview: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\