Virat Kohli Weightlifting Video: IPL शुरू होने से पहले विराट कोहली ने शुरू की एक्सरसाइज, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में वह एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अबतक 43 लाख से अधिक लोग दे चुके हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में वह वेटलिफ्टिंग (Weightlifting ) करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अबतक 43 लाख से अधिक लोग दे चुके हैं. बता दें कि विराट कोहली जल्द ही देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम की तरफ से मैदान में नजर आने वाले हैं.

बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में 248 मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और T20 फॉर्मेट में 82 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल से आखिर क्यों कहा- अबे तूने अपनी तारीफ के लिए बुलाया है क्या मुझे यहां पर? पढें पूरा वाकया

वहीं बात करें विराट कोहली के आईपीएल (IPL) प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 177 मैच खेलते हुए 169 इनिंग्स में 4112 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से इस दौरान 36 अर्धशतक और पांच शतक निकले हैं. आईपीएल में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 113 रन है.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा, वहीं फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 3 Live Streaming: पहले टेस्ट में बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को वापसी की उम्मीद, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले जानें हाई-प्रोफाइल इवेंट से जुड़ें RTM, स्ट्रीमिंग, मार्की प्लेयर्स, टाइम टेबल के साथ शेड्यूल, पर्स, स्लॉट समेत पूरी डिटेल्स

IPL 2025 Mega Auction Date: 24 नवंबर से सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन, 1,574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन; यहां जानें पूरी जानकारी

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन, RTM में बड़ा बदलाव, यहां जानें रिटेंशन स्लैब समेत विदेशी खिलाड़ियों की फीस पर सीमा से जुड़ें फुल डिटेल्स

\