Ind vs SA ODI 2022: कप्तान राहुल ने खोले पत्ते, बताया वेंकटेश का किस पोजीशन पर करेंगे इस्तेमाल

भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मंगलवार को संकेत दिये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में वह शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं तथा तीन मैचों की इस श्रृंखला के दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है, जिसकी कमी टीम को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद से ही खल रही है.

केएल राहुल (Photo Credits: Twitter/BCCI)

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मंगलवार को संकेत दिये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में वह शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं तथा तीन मैचों की इस श्रृंखला के दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है, जिसकी कमी टीम को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद से ही खल रही है. KL Rahul बनेंगे लखनऊ के कप्तान, ये दो दिग्गज खिलाड़ी भी जुड़ेंगे IPL की नई टीम से- रिपोर्ट

राहुल की संवाददाताओं से बातचीत से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि रुतुराज गायकवाड़ को अपनी बारी के लिये इंतजार करना पड़ सकता है तथा बोलैंड पार्क की पिच को देखते हुए टीम प्रबंधन दोनों विशेषज्ञ स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में रख सकता है.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 12-15 महीनों में मैंने बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी की है क्योंकि उस समय टीम मुझसे वही चाहती थी. अब रोहित (शर्मा) की अनुपस्थिति में मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करूंगा.’’

पिछले दो वर्षों में हार्दिक के चोटिल होने के कारण छठे गेंदबाजी का विकल्प भारतीय टीम के लिये सरदर्द बना हुआ है और अब टीम प्रबंधन वेंकटेश को आजमाने को लेकर उत्साहित है.

राहुल ने कहा, ‘‘वेंकटेश अय्यर जब से आईपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, तब से उन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये हमारे साथ जुड़े और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी आलराउंडर हमेशा टीम के लिये अहम होता है और हम शुरू से तेज गेंदबाजी आलराउंडर चाहते थे क्योंकि उससे टीम में संतुलन पैदा होता. यह वेंकटेश के लिये शानदार मौका है और वह नेट्स पर अच्छा खेल दिखा रहा था.’’

राहुल ने इसके कहा कि वह चाहते हैं कि अनुभवी धवन गेंदबाजों पर हावी होकर खेलें.

उन्होंने कहा, ‘‘वह सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है. वह यहां आकर अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं. मैं स्वयं शिखर को वनडे में खेलते हुए और गेंदबाजों पर हावी होते हुए देखने का लुत्फ उठाता रहा हूं. मैं चाहता हूं कि वही करें जैसा वह करते रहे हैं.’’

राहुल पहले दो मैचों के लिये दोनों स्पिनरों अश्विन और चहल को टीम में रखने के पक्षधर हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास शानदार स्पिनर हैं और अश्विन ने वनडे टीम में वापसी की है. हम सभी उनकी क्षमताओं से अच्छी तरह अवगत हैं. चहल पिछले कई वर्षों से अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है. पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में ये दोनों हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण होंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\