WI vs SA 1st T20 2024 Scorecard: पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टी20 मैच ब्रायन लारा स्टेडियम खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
West Indies Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st T20 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टी20 मैच ब्रायन लारा स्टेडियम खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकशान पर 174 रन बनाए. मेहमान टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने 42 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पैट्रिक क्रूगर ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए. यह भी पढ़ें: PAK vs BAN 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन खेला जाएगा, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इसके अलावा कप्तान एडेन मार्कराम ने 10 गेंदों में 14 रन, रयान रिकेल्टन ने 5 गेंदों में 4 रन, रीज़ा हेंड्रिक्स 9 गेंदों में 4 रन और रासी वैन डेर डुसेन 9 गेंदों में 5 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शमर जोसेफ ने दो विकेट झटके। अकील होसेन और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिले.
175 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. पूरन ने 26 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए. जिसमें 7 छक्के और दो चौके जड़े. इसके अलावा एलिक अथानाज़े ने 30 गेंदों में 40 रन और शाई होप ने 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. वहीं मेहमान टीम की ओर से गेंदबाजी में ओटनील बार्टमैन ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा क्वेना मफाका को एक विकेट मिला. निकोलस पूरन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 26 अगस्त को खेला जाएगा.