WI vs AUS Test Series 2025: वेस्टइंडीज के तूफ़ानी तेज़ गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ी, पहली पारी में सिर्फ 180 रन पर समेटा पूरा दल
Photo Credits: @Cricket.com.au-X (formerly Twitter)

WI vs AUS Test Series 2025:  पहले दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 57 रन बनाये थे. ब्रेंडन किंग पदार्पण करते हुए 23 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 ओवर में 180 रन पर आउट हो गई जो वेस्टइंडीज में उसका न्यूनतम स्कोर है. वेस्टइंडीज के लिये जेडेन सील्स ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन शामार जोसेफ सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे जिन्होंने 46 रन देकर चार विकेट चटकाये.

आस्ट्रेलिया के लिये सिर्फ उस्मान ख्वाजा (47), ट्रेविस हेड (59) और कप्तान पैट कमिंस (28) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. दो सप्ताह पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन 212 रन पर आउट हो गई थी. यह भी पढ़े: India Beats Pakistan To Win Gold in Asian Squash Doubles Championship 2025: एशियन स्क्वैश डबल्स चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड, अभय सिंह और वेलवन सेथिलकुमार ने रचा इतिहास

एक घंटे के खेल के बाद आस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन था. मार्नस लाबुशेन की जगह खेल रहे सैम कोंस्टास चौथे ओवर में जोसेफ की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.  कैमरन ग्रीन को आते ही गली में किंग ने जीवनदान दिया. वह तीन रन बनाकर जोसेफ की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच दे बैठे. चोटिल स्टीव स्मिथ की जगह चौथे नंबर पर उतरे जोश इंगलिस ने सील्स की गेंद पर विकेटकीपर शाइ होप को कैच थमाया. ख्वाजा ने ट्रेविस हेड के साथ 89 रन की साझेदारी की जो आस्ट्रेलियाई पारी की सबसे बड़ी साझेदारी थी. हेड चाय के बाद अपना विकेट गंवा बैठे.  आखिरी तीन विकेट सील्स ने लिये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)