IND vs ENG 4th Test 2025: चोटिल ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को क्यों नहीं मिलेगा टीम इंडिया में जगह? जानिए क्या बना वापसी का दुश्मन, नारायण जगदीशन को मिल सकता है मौका

बीसीसीआई अब पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए उनके विकल्प की तलाश में है. शुरुआत में ईशान किशन का नाम सबसे आगे था क्योंकि उन्होंने नॉटिंघमशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 77 और 87 रनों की दो उपयोगी पारियां खेली थीं. लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने उनकी वापसी पर रोक लगा दी.

ईशान किशन (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जा रहा हैं. जिसमें भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर की अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. इस चोट के चलते अब पंत को कम से कम छह सप्ताह का आराम दिया गया है, और बीसीसीआई उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के बाद अंतिम टेस्ट से बाहर करने की तैयारी कर रहा है. खिलाड़ी नहीं योद्धा हैं ये! चोटिल ऋषभ पंत की बहादुरी ने फिर जीता दिल, इससे पहले ये 5 भारतीय क्रिकेटर ने गंभीर चोटों के बावजूद मैदान पर किया कमाल

ऋषभ पंत को यह चोट तब लगी जब उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, और गेंद उनके दाहिने पैर की अंगुली पर लग गई. वह दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़कर गए और बाद में स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. विकेटकीपिंग में असमर्थ होने के कारण पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने बाकी मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई. हालांकि चोट के बावजूद पंत ने हिम्मत दिखाते हुए दूसरे दिन बल्लेबाज़ी की और 75 गेंदों पर 54 रनों की साहसी पारी खेली.

स्कूटी हादसे ने किशन की वापसी पर लगाया ब्रेक

बीसीसीआई अब पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए उनके विकल्प की तलाश में है. शुरुआत में ईशान किशन का नाम सबसे आगे था क्योंकि उन्होंने नॉटिंघमशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 77 और 87 रनों की दो उपयोगी पारियां खेली थीं. लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने उनकी वापसी पर रोक लगा दी.

दरअसल, ईशान किशन हाल ही में एक स्कूटी से गिर गए, जिससे उनके बाएं पैर में गंभीर चोट आई। इस हादसे में उनके टखने में गहरी चोट लगी, जिसके चलते उन्हें 10 टांके लगाने पड़े और फिलहाल उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ है. इस कारण वे चयन के लिए फिट नहीं माने गए. बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने संपर्क भी किया था, लेकिन चोट के चलते ईशान फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA), बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन शुरू करने जा रहे हैं.

नारायण जगदीशन को मिल सकता है मौका

अब बीसीसीआई की नजर नारायण जगदीशन पर है, जिन्हें अंतिम टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. तमिलनाडु के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने घरेलू क्रिकेट में निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है और वह बैकअप विकेटकीपर के तौर पर एक भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरे हैं. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मुकाबले से पहले ऋषभ पंत का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, लेकिन उनकी जगह एक उपयुक्त विकल्प तलाशना भी उतना ही ज़रूरी है. पंत के जोश और जज़्बे ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि टीम इंडिया की रीढ़ हैं.

Share Now

Tags

Anderson–Tendulkar Trophy BCCI BCCI Selection Committee BCCI चयन समिति Dhruv Jurel Dhruv Jurel (wicketkeeper) ECB ENG vs IND ENG vs IND 2025 England england national cricket team England National Cricket Team vs India National Cricket Team England vs India IND vs ENG IND vs ENG 2025 India India cricket news INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs England National Cricket Team India vs England India vs England 2025 Test Ishan Kishan Ishan Kishan plaster Ishan Kishan scooty accident Narayan Jagadeeshan Narayan Jagadeeshan Team India Rishabh Pant Rishabh Pant fracture Rishabh Pant Injury Team India tendulkar-anderson trophy इंग्लैंड इंग्लैंड बनाम भारत इंग्लैंड बनाम भारत 2025 इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ईशान किशन ईशान किशन प्लास्टर ईशान किशन स्कूटी एक्सीडेंट ईसीबी ऋषभ पंत ऋषभ पंत चोट ऋषभ पंत फ्रैक्चर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टीम इंडिया तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी नारायण जगदीशन नारायण जगदीशन टीम इंडिया बीसीसीआई भारत भारत क्रिकेट समाचार भारत बनाम इंग्लैंड भारत बनाम इंग्लैंड 2025 भारत बनाम इंग्लैंड 2025 टेस्ट भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

\