Who is Yasmin Badiani? कौन हैं यास्मीन बडियानी, IND बनाम ENG दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को घूरती रहस्यमयी लड़की के बारे में जानिए सब कुछ

यह नज़ारा इंग्लैंड की पहली पारी के 26वें ओवर के बाद का था, जब कैमरा बुमराह से कुछ दूरी पर बैठी उस महिला पर गया. महिला के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी और वह टीम इंडिया की ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रही थी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने इस 'मिस्ट्री गर्ल' की पहचान जानने की उत्सुकता जताई.

जसप्रीत बुमराह को देखती दिखी मिस्ट्री गर्ल (Photo credit: Sony Sports Network)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. दूसरा टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test 2025) कई वजहों से चर्चा में है. शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की 303 रन की साझेदारी और मोहम्मद सिराज की 6 विकेटों वाली घातक गेंदबाजी ने इस मुकाबले को यादगार बना दिया है. लेकिन इस टेस्ट में एक और दिलचस्प पल देखने को मिला, जब कैमरे ने एक रहस्यमयी महिला को जसप्रीत बुमराह की ओर मुस्कराते हुए देखते हुए कैद किया. भारत ने दूसरी पारी में 1 के नुकसान पर ठोके 64 रन, इंग्लैंड पर बनाए 244 रनों की बढ़त, यहां देखें तीसरे दिन का हाइलाइट्स Video

यह नज़ारा इंग्लैंड की पहली पारी के 26वें ओवर के बाद का था, जब कैमरा बुमराह से कुछ दूरी पर बैठी उस महिला पर गया. महिला के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी और वह टीम इंडिया की ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रही थी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने इस 'मिस्ट्री गर्ल' की पहचान जानने की उत्सुकता जताई.

कुछ समय बाद यह खुलासा हुआ कि उस महिला का नाम यास्मीन बडियानी (Yasmin Badiani) है. यास्मीन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के ऑपरेशन्स विभाग से जुड़ी हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ECB ने उन्हें इस भारत दौरे के दौरान भारतीय टीम के साथ समन्वय के लिए नियुक्त किया है, जिसमें शेड्यूलिंग, लॉजिस्टिक्स और अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंधन शामिल है. इसीलिए वह टीम इंडिया की ट्रेनिंग जर्सी में नजर आईं.

यास्मीन का करियर भी बेहद प्रभावशाली रहा है. उनके LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वह पहले Phizz Ltd और ORS Sport जैसी कंपनियों में ‘हेड ऑफ स्पोर्ट’ रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने Leicester City Football Club (2010-2013) में स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में भी काम किया है. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उन्हें रोटेशन के तहत आराम दिया गया है. लेकिन यास्मीन की मुस्कान और कैमरे का फोकस फैंस के बीच एक नई चर्चा का विषय बन गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या नईजीलैंड के बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ़्रीका बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे सीरीज में क्लीन स्वीप या आयरलैंड के गेंदबाज बचा पाएंगे अपनी लाज, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\