Who Is Vaishnavi Sharma: कौन हैं वैष्णवी शर्मा? अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर बनाया रिकॉर्ड, जानें इस युवा भारतीय खिलाड़ी के बारे में दिलचस्प बातें
Vaishnavi Sharma (Photo: @MalaysiaCricket/X)

Indian Women's Under 19 National Cricket Team vs Malaysia Women's Under 19 National Cricket Team: आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 16वां मैच आज भारतीय महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और मलेशिया महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत में वैष्णवी शर्मा का बड़ा योगदान रहा और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई. वैष्णवी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाई और मलेशिया को 31 रन ढेर करने में मदद की. इस दौरान वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक अपने दर्ज की.

यह भी पढें: Vaishnavi Sharma Hat-Trick Video: वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, अंडर 19 महिला विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली बनी पहली गेंदबाज

वैष्णवी टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका की मैडिसन लैंड्समैन के साथ शामिल हो गईं. लैंड्समैन अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज हैं. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की और 2023 में 4/12 के आंकड़े के साथ समाप्त किया. वैष्णवी ने अपने स्पेल की शुरुआत में नूर दानिया स्यूहादा और नूरीमन हियादा के विकेट लिए. लेकिन नूर ऐन बिंती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिती नाज़वाह को आउट करने के बाद उन्होंने हैट्रिक हासिल की. इसके साथ ही वैष्णवी शर्मा ने इतिहास रच दिया. वह अंडर-19 महिला विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं.

कौन है वैष्णवी शर्मा

  • वैष्णवी शर्मा का जन्म 18 दिसंबर 2005 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वैष्णवी का घर ग्वालियर के चंबल क्षेत्र मे है.
  • वैष्णवी चंबल इलाके से आने वाली भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं.
  • वैष्णवी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था.
  • ग्वालियर स्थित तानसेन क्रिकेट एकेडमी से क्रिकेट में ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की.
  • वैष्णवी को 2017 में मध्य प्रदेश अंडर-16 टीम का कप्तान बनाया गया.
  • सिर्फ इतना ही नहीं, वैष्णवी भारत की अंडर-19 टीम की कैप्टन रह चुकी हैं.
  • 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने 2022-23 का जूनियर विमेंस क्रिकेट में डालमिया अवार्ड से सम्मानित किया था
  • वैष्णवी शर्मा एक धीमी गति से बाएं हाथ की गेंदबाज़ हैं. जिन्होंने आईसीसी अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 के मैच में मलेशिया के खिलाफ पदार्पण किया था.
  • उन्होंने अपना पदार्पण करने के लिए भारत महिला अंडर-19 प्लेइंग 11 में सोनम यादव की जगह ली.
  • वैष्णवी शर्मा आईसीसी अंडर-19 T20 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली दूसरी गेंदबाज हैं. इस सूची में पहले स्थान पर दक्षिण अफ़्रीका की मैडिसन लैंड्समैन हैं.
  • वैष्णवी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज हैं.