Punjab Kings vs Chennai Super Kings: पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का 22वां मुकाबला 8 अप्रैल(बुधवार) को मुल्लांपुर (Mullanpur) के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में खेला गया. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स को एक नया हीरो प्रियांश आर्य मिला है. दिल्ली से आने वाले इस युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीता, बल्कि अपनी पहली ही IPL सेंचुरी से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने महज़ 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली, जो IPL इतिहास में सबसे तेज़ शतकों में से एक रही. यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 220 रनों का लक्ष्य, प्रियंश आर्य ने जड़ा तूफानी शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
नीलामी में हुई थी प्रियांश को लेकर ज़बरदस्त रेस
IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में जब दूसरा दिन खत्म होने को था, तब एक्सीलेरेटेड राउंड के दौरान प्रियांश आर्य का नाम आया. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच इस युवा बल्लेबाज़ को लेकर ज़बरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली. अंततः पंजाब ने 3.8 करोड़ रुपये में प्रियांश को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. प्रियांश पहली बार चर्चा में आए थे दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के दौरान, जब उन्होंने एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे. इस कारनामे के बाद से ही उन पर कई IPL फ्रेंचाइज़ियों की नज़रें टिक गई थीं. DPL में 'साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़' के लिए खेलते हुए उन्होंने लगातार धमाकेदार प्रदर्शन किया था.
IPL डेब्यू में भी दिखाया दम
IPL 2025 के पहले मैच में ही प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI में मौका मिला. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 47 रनों की अहम पारी खेली और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. हालांकि असली जलवा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिखाया, जब उन्होंने महज़ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जो किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे तेज़ IPL शतक है.
जानिए कौन हैं पंजाब के नए तूफान प्रियांश आर्य
प्रियांश आर्य एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. 23 वर्षीय यह युवा क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और अब तक अपने खेल से सबका ध्यान आकर्षित कर चुके हैं. उन्होंने साल 2019 में भारत की अंडर-19 टीम के लिए 50 ओवर के कुछ मैच खेले थे, जिससे उनके करियर की शुरुआत को एक ठोस पहचान मिली.
इसके बाद नवंबर 2021 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ज़रिए टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. अब तक वे 5 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं और 2023 की विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 50 ओवर का डेब्यू किया था. प्रियांश ने DPL 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ की ओर से खेलते हुए एक ही ओवर में छह छक्के मारकर सबको चौंका दिया था और इसी के बाद वे सुर्खियों में आए.
पंजाब किंग्स को नीलामी में एक आक्रामक बाएं हाथ के ओपनर की तलाश थी, और उन्हें यह खोज प्रियांश आर्य के रूप में पूरी हुई. आक्रामक क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली इस फ्रेंचाइज़ी में प्रियांश की झलक वीरेंद्र सहवाग की तरह दिख रही है, जो शुरुआत से ही गेंदबाज़ों पर हावी होने में यकीन रखते हैं.













QuickLY