जब पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सहवाग ने लगवाई थी अपने पसंद की फील्डिंग

सहवाग को पाकिस्तान के गेंदबाजी काफी पसंद आती थी. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. उन्होंने 2004 के पाकिस्तान दौरे के दौरान मुल्तान में 319 रनों की शानदार पारी खेली थी

वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने ज़माने के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं. मिडिल-आर्डर बल्लेबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सहवाग ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए कई यादगार पारियां खेली है. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है. सहवाग ने अपने करियर में गेंदबाजों को बोलिंग मशीन से ज्यादा कुछ भी नहीं समझा. सहवाग को पहले केवल टेस्ट मैच का बल्लेबाज समझा जाता था मगर उनका टेस्ट का औसत वन-डे से बेहतर था.

सहवाग को पाकिस्तान के खिलाडियों की गेंदबाजी काफी पसंद आती थी. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. उन्होंने 2004 के पाकिस्तान दौरे के दौरान मुल्तान में 319 रनों की शानदार पारी खेली थी. पाकिस्तानी टीम में सहवाग के दोस्त भी बहुत थे. इस दौरान उनके पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ मजेदार किस्से भी हुए. ऐसे ही एक किस्से से उन्होंने हाल ही में पर्दा उठाया.

सचिन तेंदुलकर के साथ एक टॉक शो में हिस्सा लेने पहुंचे सहवाग ने किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया की पाकिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने इंजमाम उल हक़ से कहा कि मिड-ऑन के फील्डर को ऊपर बुला लें ताकि वह छक्का मार सके. दानिश कनेरिया गेंदबाजी कर रहे थे. इंजमाम ने वैसा ही किया जैसा सहवाग ने कहा.

फील्डर अन्दर आने के बाद सहवाग ने मिडऑन के ऊपर से छक्का लगा दिया. जिसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाज कनेरिया नाराज भी हुए लेकिन उसके बाद इंजमाम ने फील्डर को पीछे भेज दिया.

Share Now

\