West Indies vs England ODI Batsman Stats: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे में इन बल्लेबाजों का रहा है दबादब, बनाए सबसे ज्यादा रन; यहां देखें आंकड़े
वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर नवंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का आगाज 31 अक्टूबर से होगा. जबकि 17 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुवात होगी. वनडे सीरीज के दो मुकाबले सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. ज
West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team ODI Batsman Stats: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर नवंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का आगाज 31 अक्टूबर से होगा. जबकि 17 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुवात होगी. वनडे सीरीज के दो मुकाबले सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. जबकि एक मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने टीम के ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की टीम में शिमरोन हेटमायर की एलिक अथानाज़े की जगह वापसी हुई है. हेटमायर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में कैरेबियाई टीम के लिए वनडे खेला था, जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. इसके अलावा वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान शाई होप के कंधों पर होगी. ऐसे में आइए जानतें हैं दोनों टीमों के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड और किसक बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. यह भी पढें: AUS vs PAK T20Is And ODI Series 2024 Live Streaming: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में 105 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 105 में से 53 मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ 46 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 6 मैच बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड से इतना साफ़ होता इंग्लैंड की टीम ज्यादा मजबूत है. हालांकि यह सीरीज वेस्टइंडीज में खेली जा रही है. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.
वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में वेस्टइंडीज की ओर से पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 1632 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सर विव रिचर्ड्स हैं. विव रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 1619 रन बनाए हैं. नीचे आप लिस्ट देख सकतें हैं.
वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
क्रिस गेल – 1632
विव रिचर्ड्स – 1619
डेसमंड हेन्स – 1185
गॉर्डन ग्रीनिज – 958
रिची रिचर्डसन – 957
वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ग्राहम गूच ने 31 पारियों में एक शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 881 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो रुट हैं. रुट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक और तीन अर्द्धशतक के साथ 804 रन बनाए हैं.
वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
ग्राहम गूच – 881
जो रूट – 804
एंड्रयू स्ट्रॉस – 725
एलन लैम्ब – 710
एलेक स्टीवर्ट – 659
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर