West Indies vs England ODI Head To Head: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे में किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर नवंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का आगाज 31 अक्टूबर से होगा. जबकि 17 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुवात होगी. वनडे सीरीज के दो मुकाबले सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे.
West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team ODI Head To Head: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर नवंबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का आगाज 31 अक्टूबर से होगा. जबकि 17 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुवात होगी. वनडे सीरीज के दो मुकाबले सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. जबकि एक मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने टीम के ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की टीम में शिमरोन हेटमायर की एलिक अथानाज़े की जगह वापसी हुई है. हेटमायर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में कैरेबियाई टीम के लिए वनडे खेला था, जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. इसके अलावा वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान शाई होप के कंधों पर होगी. ऐसे में आइए जानतें हैं दोनों टीमों के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड. यह भी पढें: West Indies vs England ODI Bowling Stats: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे में इन गेंदबाजों ने मचाया है कोहराम, चटकाए सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें आंकड़े
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में 105 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 105 में से 53 मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ 46 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 6 मैच बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड से इतना साफ़ होता इंग्लैंड की टीम ज्यादा मजबूत है. हालांकि यह सीरीज वेस्टइंडीज में खेली जा रही है. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.
बता दें की इसे पहले दोनों टीमों के बीच दिसम्बर 2023 में वनडे सीरीज खेली गई थी. तब इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के दौरा किया था. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज की खेली गई थी, जिसे वेस्टइंडीज ने 2-1 से अपने नाम किया था.
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर