West Indies vs England 4th ODI 2019: क्रिस गेल ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज
क्रिस गेल (Photo: Getty Images)

West Indies vs England 4th ODI 2019: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में आज वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 97 गेंदों में ताबड़तोड़ 162 रन ठोकते हुए कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम किए. जी हां क्रिस गेल ने आज कैरेबियन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के बाद वनडे क्रिकेट में 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे कैरेबियाई खिलाड़ी बन गए हैं, वहीं गेल ने इस मैच में 14 छक्के लगाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

बता दें कि क्रिस गेल ब्रायन लारा के बाद वनडे क्रिकेट में 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे कैरेबियाई खिलाड़ी बन गए हैं. गेल ने अपने 288वें वनडे मैच में 10 हजार का आंकड़ा पार किया है. गेल से पहले वेस्टइंडीज के लिए 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि बस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था.

यह भी पढ़ें- मालिश करने वाली को Private Part दिखाने का मामला: क्रिस गेल को मिलेंगे तीन लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर

बता दें कि इसके अलावा आज क्रिस गेल के नाम आज एक वनडे सीरीज में या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड जुड़ गया है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में गेल ने 14 छक्के जड़े जबकि इस सीरीज में अब तक वो 30 छक्के जड़ चुके हैं जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है और अभी इस टूर्नामेंट का एक मैच बाकी है.