West Indies vs England 2nd ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें
शाई होप की अगुवाई में कैरेबियाई टीम अपने घर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. हालांकि, वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना आसान नहीं रहने वाला है. इंग्लिश टीम की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन करेंगे. इस बीच वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team ODI Series 2024: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जा रहीं हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 2 नवंबर को एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड (Sir Vivian Richards Stadium, North Sound) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में वेस्ट इंडीज की टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपने टीम के ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की कमान शाई होप (Shai Hope) के हाथों में हैं. जबकि, इंग्लैंड (England) की अगुवाई लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) करते नजर आएंगे. जोस बटलर की टीम में वापसी अभी नहीं हुई हैं. WI vs ENG 1st ODI 2024 Highlights: वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदा, एविन लुईस ने खेली धुआंधार पारी, यहां देखें मैच का हाइलाइट्स
शाई होप की अगुवाई में कैरेबियाई टीम अपने घर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. हालांकि, वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना आसान नहीं रहने वाला है. इंग्लिश टीम की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन करेंगे. इस बीच वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (WI vs ENG Head To Head Record)
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच साल 1973 में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 106 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 53 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, 47 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 47 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कैरेबियाई टीम को 26 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 18 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.
वनडे सीरीज में कुछ ऐसा रहा है मुकाबला
वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. अब तक इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कुल 22 वनडे सीरीज खेली हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 9-9 सीरीज अपने नाम किए है. इनके अलावा 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं. अपने घर पर खेलते हुए वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 6 वनडे सीरीज में हराया है. जबकि, 3 सीरीज में हार का सामना किया है. इनके अलावा 2 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं.
वेस्टइंडीज से इन धुरंधरों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने बनाए हैं. क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 वनडे मैचों में 51 की औसत से 1,632 रन बनाए हैं. इस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से चार शतकीय पारियां निकल चुके हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल के बाद महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम दर्ज हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ विवियन रिचर्ड्स ने 57.82 की औसत से 1,619 रन बनाए थे. इन दोनों दिग्गजों के अलावा मौजूदा कप्तान शाई होप ने इंग्लैंड के खिलाफ 37.07 की औसत से 519 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मैलकम मार्शल ने इंग्लैंड के खिलाफ 19.85 की औसत से 41 विकेट लिए थे. मैलकम मार्शल के अलावा अलजारी जोसेफ ने 6 वनडे में 13 विकेट चटकाए हैं.
इंग्लैंड से इन दिग्गज खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राम गूच ने बनाए हैं. ग्राम गूच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 वनडे मैच की 31 पारियों में 30.37 की औसत से 881 रन बनाए थे. ग्राम गूच के अलावा जो रूट ने 67.00 की औसत से 804 रन बनाए थे. इंग्लैंड की मौजूदा वनडे टीम में विल जैक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 38.66 की औसत से 116 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ, गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के खिलाफ जेम्स एंडरसन 32 विकेट अपने नाम किए हैं. जेम्स एंडरसन के अलावा इयान बॉथम ने 31 विकेट लिए हैं.