West Indies vs Bangladesh T20 & ODI 2024 Schedule: इस दिन से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शुरू होगी वाइट बल सीरीज, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट, वनडे और फिर टी20 सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team T20 And ODI 2024 Schedule: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट, वनडे और फिर टी20 सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में अपने घर पर इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया और फिर टी20 उसे इंग्लैंड से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम वाइट बॉल सीरीज में एक कड़ी चुनौती पेश पेश करना चाहेगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश को हाल ही में अपने घर साउथ अफ्रीका से 2-0 टेस्ट सीरीज में हार का सामना पड़ा है. फिर इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में वेस्टइंडीज को बांग्लादेश की टीम एक कड़ी चुनौती देना चाहेगी. ऐसे में आइए आपको वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आगामी सीरीज के कार्यक्रम के बारे में बताते हैं. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh Test Series 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी रोमांचक टेस्ट सीरीज, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश शेड्यूल 2024
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट, नॉर्थ साउंड, 22-26 नवंबर,
दूसरा टेस्ट, किंग्स्टन, 30 नवंबर-4 दिसंबर
वनडे सीरीज
पहला वनडे, बैसेटेरे, 8 दिसंबर
दूसरा वनडे, बैसेटेरे, 10 दिसंबर
तीसरा वनडे, बैसेटेरे, 12 दिसंबर
T20I सीरीज
पहला T20I, किंग्सटाउन, 16 दिसंबर
दूसरा T20I, किंग्सटाउन, 18 दिसंबर
तीसरा T20I, किंग्सटाउन, 20 दिसंबर
बता दें की दोनों टीमों ने टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने टीम ऐलान कर दिया है. क्रेग ब्रैथवेट बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की अगुआई करेंगे. दूसरी ओर, टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों में होगी. जबकि बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम को टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के दौरान विकेटकीपिंग करते समय मुशफिकुर रहीम की बायीं तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें तीन मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा और अब टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
दोनों टीमों की टेस्ट स्क्वाड
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उपकप्तान), एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन
बांग्लादेश टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक शोराब, महिदुल इस्लाम अंकोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उप कप्तान), ताइजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद.