West Indies vs Bangladesh 2nd ODI 2024 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा दूसरा वनडे, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 10 दिसंबर को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में खेला जाएगा. पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया.

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (Photo: @BCBtigers)

West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd ODI 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 10 दिसंबर को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में खेला जाएगा. पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट नुकसान पर 294 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज ने 47.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाकर मैच जीत लिया. अब वेस्टइंडीज की नजरें दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगी और सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: South Africa vs Pakistan 1st T20 2024 Live Streaming: आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला टी20, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

बता दें कि वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच आज यानी आठ दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:00  बजे से सेंट किट्स के वार्नर पार्क, बैसेटेरे में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच कहां देखें?

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस वनडे सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

बांग्लादेश टीम: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, परवेज़ हुसैन इमोन

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स, मार्क्विनो मिंडले, अमीर जांगू, एलिक अथानाज़े , जेदिया ब्लेड्स

Share Now

\