West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 3 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन खेला जाएगा, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज यानी 24 नवंबर को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 20 ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए हैं.
West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test 2024 Day 3 Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज यानी 24 नवंबर को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 20 ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए हैं. बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक 23 गेंदों में 7 रन और शहादत हुसैन दीपू 31 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद हैं. मेहमान टीम अभी मेजबान टीम से 410 रन पीछे है. इसके अलावा महमूदुल हसन जॉय 5 रन और जाकिर हसन 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स और अल्ज़ारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला. फिलहाल तीसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए अहम होगा.वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश को जल्दी ऑलआउट करना चाहेगी. यह भी पढें: IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: इंतजार खत्म! लाइव देखें आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, जानें निलामी की पूरी डिटेल
बता दें की इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले दिन का खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 84 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे. हालांकि दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 450 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा जस्टिन ग्रीव्स 206 गेंदों में 115 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 38 गेंदों में 4 रन, मिकाइल लुइस 218 गेंदों में 97 रन बनाए. वहीं वहीं बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद 27 ओवर में 87 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा तस्कीन अहमद को 2 विकेट, तैजुल इस्लाम को एक विकेट और कप्तान मेहदी हसन मिराजको 2 विकेट मिला.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मुकाबला के तीसरे दिन का खेल आज यानी 24 नवंबर रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले मैच के तीसरे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा (डब्ल्यू), जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, केमर रोच, जेडन सील्स
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शहादत हुसैन दीपू, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम