वेस्टइंडीज के टेस्ट खिलाड़ी मैदान में ट्रेनिंग के लिए लौटे

लगभग पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी की वजह से पिछले कुछ समय से खेल की सारी गतिविधियां भी बंद हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे लोग इस महामारी के साथ आगे बढ़ने की सोच रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट के कप्तान जेसन होल्डर समेत कई टेस्ट कैरेबियाई खिलाड़ी मैदान में वापिस ट्रेनिंग के लौट आए हैं.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: लगभग पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी की वजह से पिछले कुछ समय से खेल की सारी गतिविधियां भी बंद हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे लोग इस महामारी के साथ आगे बढ़ने की सोच रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज (West Indies) टेस्ट क्रिकेट के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) समेत कई टेस्ट कैरेबियाई खिलाड़ी मैदान में वापिस ट्रेनिंग के लौट आए हैं. इन खिलाड़ियों को बीते सोमवार को केंसिंग्टन ओवल मैदान में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया.

खिलाड़ियों के वापस मैदान में उतरने के बाद ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम आगामी जुलाई महीने में इंग्लैंड का दौरा कर सकती है. बता दें कि खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के दौरान दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं है. क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि मौजूदा जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा काफी हद तक संभव है.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2019: भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में इन बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी, देखें लिस्ट

बता दें कि इससे पहले हाल में भारतीय खिलाड़ियों ने भी लॉकडाउन में ढील दिए जानें के बाद आउटडोर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का एक इमेज सामने आया था. शार्दुल पालघर में रहते हैं. दरअसल, पालघर एक नॉन-रेड जोन है और यहां दर्शकों के बिना खेल गतिविधियों की अनुमति दी गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\