वेस्टइंडीज के टेस्ट खिलाड़ी मैदान में ट्रेनिंग के लिए लौटे
लगभग पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी की वजह से पिछले कुछ समय से खेल की सारी गतिविधियां भी बंद हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे लोग इस महामारी के साथ आगे बढ़ने की सोच रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट के कप्तान जेसन होल्डर समेत कई टेस्ट कैरेबियाई खिलाड़ी मैदान में वापिस ट्रेनिंग के लौट आए हैं.
नई दिल्ली: लगभग पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी की वजह से पिछले कुछ समय से खेल की सारी गतिविधियां भी बंद हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे लोग इस महामारी के साथ आगे बढ़ने की सोच रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज (West Indies) टेस्ट क्रिकेट के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) समेत कई टेस्ट कैरेबियाई खिलाड़ी मैदान में वापिस ट्रेनिंग के लौट आए हैं. इन खिलाड़ियों को बीते सोमवार को केंसिंग्टन ओवल मैदान में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया.
खिलाड़ियों के वापस मैदान में उतरने के बाद ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम आगामी जुलाई महीने में इंग्लैंड का दौरा कर सकती है. बता दें कि खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के दौरान दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं है. क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि मौजूदा जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा काफी हद तक संभव है.
बता दें कि इससे पहले हाल में भारतीय खिलाड़ियों ने भी लॉकडाउन में ढील दिए जानें के बाद आउटडोर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का एक इमेज सामने आया था. शार्दुल पालघर में रहते हैं. दरअसल, पालघर एक नॉन-रेड जोन है और यहां दर्शकों के बिना खेल गतिविधियों की अनुमति दी गई है.