West India vs England 1st ODI 2024 Preview: पहले वनडे में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबला आज यानी 31 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान शाई होप के कंधो पर होगी.

WI vs ENG (Photo: @windiescricket/ESPN)

West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 1st ODI 2024 Preview: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबला आज यानी 31 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान शाई होप के कंधो पर होगी. जबकि इंग्लैंड की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन करेंगे. वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे पर 2-1 वनडे सीरीज हार कर आ रही है. हालांकि घरेलु सीरीज में मेजबान टीम की नजरें सीरीज पर जीत हासिल करने पर होगी. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराना चाहेगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम को हाल ही में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से 3-2 से वनडे श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा मेहमान टीम को जोस बटलर की भी कमी खलेगी, जो बार-बार होने वाली पिंडली की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इंग्लैंड की युवा टीम पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. यह भी पढें: West Indies vs England 1st ODI 2024 Live Streaming: पहले वनडे में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

हेड टू हेड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच साल 1973 में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में अब तक कुल 105 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 105 में से 53 मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ 46 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 6 मैच बेनतीजा रहा है.  वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 47 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कैरेबियाई टीम को 25 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 18 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.

पिच रिपोर्ट 

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की सतह पर तेज गेंदबाजों को इतनी मदद मिलने की संभवाना नहीं है, हालांकि नई गेंद से जरूर थोड़ा मदद मिले. लेकिन पिच की चिपचिपाहट की वजह से स्पिनरों के पिच अच्छी होगी. ऐसे में बीच के ओवर में स्पिनर एक अहम रोल निभाएंगे. लाइट्स में विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड पहले वनडे मैच में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, फिलिप साल्ट, विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): भारत के स्टार बल्लेबाज़ शाई होप और आदिल राशिद के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. इसके अलावा फिलिप साल्ट और गुडाकेश मोती के बीच भी रोमांचक टक्कर हो सकती हैं.  बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच कब से खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच आज यानी 31 अक्टूबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले वनडे मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, हेडन वॉल्श/जेडेन सील्स

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), माइकल-काइल पेपर, विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), डैन मूसली, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले।

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh 2nd T20 2024 Scorecard: दूसरे टी20 बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 130 रनों का टारगेट, गुडाकेश मोती ने की शानदार गेंदबाजी, देखें स्कोरकार्ड

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 के मिनी बैटल में कौन मरेगा बाजी? लिटन दास और अल्जारी जोसेफ समेत इन दिग्गजों की टक्कर पर होंगी नजरें

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Dream11 Team Prediction: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Preview: दूसरे टी20 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\