मनीष पांडे की शादी में युवराज सिंह ने जमाया रंग, ढोल की ताल पर जमकर किया भांगड़ा, देखें वीडियो
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने बीते सोमवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी से शादी रचाई. इस दौरान फिल्मी जगत एवं क्रिकेट जगत से कई सेलिब्रिटी ने इस शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने बीते सोमवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) से शादी रचाई. इस दौरान फिल्मी जगत एवं क्रिकेट जगत से कई सेलिब्रिटी ने इस शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. शादी के दैरान भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मनीष पांडे की शादी में जमकर डांस किया जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि कर्नाटक (Karnataka) के कप्तान मनीष पांडे ने रविवार को खेले गए सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस मुकाबले में उन्होंने 60 रन की उम्दा पारी खेली थी. यह भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे ने अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से रचाई शादी
गौरतलब हो कि मनीष पांडे ने भारतीय टीम के लिए 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ हरारे (Harare) में डेब्यू करते हुए 86 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. फिलहाल वो देश के लिए 23 वनडे मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 440 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाया है. वनडे में पांडे का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 104 रन है.
बात करें T20 प्रदर्शन के बारे में तो मनीष पांडे ने देश के लिए 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे दौरे पर ही अपने T20 करियर का आगाज किया था. इस मैच में उन्होंने दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेली थी. मनीष पांडे के नाम T20 क्रिकेट में 32 मैच के 27 इनिंग्स में 587 रन दर्ज है. पांडे ने इस दौरान दो अर्द्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में इनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 79 रन है.