CPL 2019: रहकीम कॉर्नवाल के रन आउट होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इंजमाम उल हक से की तुलना, देखें वीडियो

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 22वें मैच में 25 सितंबर यानि बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुयाना अमेजन वारियर्स ने ब्रैंडन किंग के नाबाद 81 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी के बदौलत सैंट लूसिया जॉक्स को आठ विकेट से करारी मात दी.

रहकीम कॉर्नवाल (Photo Credits: Photo Credits: Getty Images)

Caribbean Premier League 2019: कैरेबियन प्रीमियर लीग के 22वें मैच में 25 सितंबर यानि बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने ब्रैंडन किंग के नाबाद 81 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी के बदौलत सैंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) को आठ विकेट से करारी मात दी. इस मैच में सैंट लूसिया जॉक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में गुयाना अमेजन वारियर्स के सामने सात विकेट के नुकसान पर 162 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना ने इस लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवर में प्राप्त कर लिया.

इस मैच में सैंट लूसिया जॉक्स के 140 किलो वजनीय सलामी बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने 12 गेदों में मात्र छह रन की पारी खेली और इस दौरान इमरान ताहिर (Imran Tahir) के शानदार थ्रो पर विकेटकीपर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के हाथों रन आउट हुए. कॉर्नवाल के इस तरह रन आउट होने के बाद एक इंटरनेट यूजर्स ने उनकी तुलना पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) से की. बता दें कि एक ऐसे ही रोचक मुकाबले में अफ्रीका के बेस्ट फील्डर जोंटी रोड्स ने भी पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को रन आउट किया था. यह भी पढ़ें- CPL 2019: हार्डस विल्जोएन की गेंद पर बुरी तरह से चोटिल हुए आंद्रे रसेल, देखें वीडियो

बता दें कि कल के मैच में सैंट लूसिया द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रैंडन किंग ने अपने जोड़ीदार चंद्रपॉल हेमराज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. किंग ने 59 गेंदो पर दो चौकों और 6 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान शोएब मलिक ने भी नाबाद 30 रन की पारी खेली. जिसके दम पर अमेजन वॉरियर्स ने 8 विकेट से मैच जीता.

Share Now

\