नहले पर दहला- चहल के टिक-टॉक वीडियो के जवाब में अंडर-19 टीम ने भी बनाया वीडियो, हु-ब-हु कीया डांस

भारतीय टीम के युवा स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने टिक-टॉक एप्प पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

भारतीय टीम और अंडर-19 टीम (Photo Credits: Instagram/thebharatarmy)

भारतीय टीम के युवा स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने टिक-टॉक (TikTok) एप्प पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं चहल के इस डांस स्टेप्स को फॉलो करते हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के लिए दक्षिण अफ्रीका गई प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली युवा टीम ने भी एक वीडियो बनाया है. जिसमें रवि बिश्नोई, कप्तान प्रियम गर्ग, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेग्डे और विकेटकीपर ध्रूल जुरेल एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. युवा टीम के इस वीडियो पर चहल ने कमेंट करते हुए कहा गुड लक बॉयज.

बता दें कि ही हाल में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पड़ोसी देश पाकिस्तान को 10 विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. इस मुकाबले में विपक्षी टीम के कप्तान रोहेल नजीर (Rohail Nazir) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 172 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए कप्तान रोहेल नजीर ने 102 गेंद में छह चौके की मदद से 62 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. नजीर के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) ने भी 77 गेंद में नौ चौके की मदद से 56 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की सगाई पर युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव से कहा, अब तेरी बारी

वहीं पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस छोटे लक्ष्य को भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 35.2 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जहां 113 गेंद में आठ चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं दिव्यांश सक्सेना ने 99 गेंद में छह चौके की मदद से 59 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली.

Share Now

\