David Warner ने Shah Rukh Khan के अंदाज में लूटी महफिल, डॉन के किरदार में मजेदार Video हुआ Viral
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. बीते दिनों उन्हें टिक टॉक पर दक्षिण भारतीय गानों पर खूब नकल करते हुए देखा गया था, लेकिन देश में सुरक्षा कारणों की वजह से टिक टॉक को बैन किए जानें के बाद से वह सोशल मीडिया पर कम सक्रिय नजर आ रहे थे.
नई दिल्ली, 23 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. बीते दिनों उन्हें टिक टॉक (TikTok) पर दक्षिण भारतीय गानों पर खूब नकल करते हुए देखा गया था, लेकिन देश में सुरक्षा कारणों की वजह से टिक टॉक को बैन किए जानें के बाद से वह सोशल मीडिया पर कम सक्रिय नजर आ रहे थे.
डेविड वॉर्नर एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं. वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डॉन-2 में निभाए गए उनके किरदार का नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. वॉर्नर ने इस वीडियो को एक ऐप के माध्यम से बनाया है.
डेविड वॉर्नर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'मैं इस वीडियो में हिंसा के लिए माफी मांगता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको यह देखने को मिलेगा.'
बात करें डेविड वॉर्नर के क्रिकेट करियर के बारे में तो वह फिलहाल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे हैं. वॉर्नर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे, वह अपनी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. वहीं ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वॉर्नर गंभीर चोट की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानें वाले दुसरे टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं.
वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल 84 टेस्ट मैच खेलते हुए 155 पारियों में 48.9 की एवरेज से 7244 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 335 रन है.
इसके अलावा वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 128 वनडे मैच खेलते हुए 126 इनिंग्स में 45.5 की एवरेज से 5455 और 81 T20 मैच खेलते हुए 81 इनिंग्स में 2265 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में वॉर्नर के नाम 18 शतक और 23 अर्धशतक एवं T20 क्रिकेट में एक शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है.