ऑकलैंड में जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता हुआ नजर आया बच्चा, देखें वायरल वीडियो

भारतीय टीम के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती मौजूदा क्रिकेट जगत में खतरनाक गेदबाजों में की जाती है. बुमराह क्रिकेट जगत में अपने अलग अंदाज से बॉलिंग एक्शन और सटीक गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं. जसप्रीत बुमराह फिलहाल लंबे समय से चोट से उबरने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर हैं.

जसप्रीत बुमराह और वायरल वीडियो (Photo Credits: Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती मौजूदा क्रिकेट जगत में खतरनाक गेदबाजों में की जाती है. बुमराह क्रिकेट जगत में अपने अलग अंदाज से बॉलिंग एक्शन (Bowling action) और सटीक गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं. जसप्रीत बुमराह फिलहाल लंबे समय से चोट से उबरने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. हाल में ही में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में इतिहास रचते हुए पांच मैचों की T20 श्रृंखला को 5-0 से अपने नाम किया है. T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park) स्टेडियम में खेला जा रहा है.

बता दें कि इसी दौरान ऑकलैंड में एक बच्चे को हुबहू जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हा बालक भारतीय स्टार तेज गेंदबाज बुमराह की तरह हुबहू बॉलिंग एक्शन में गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- क्या जसप्रीत बुमराह की धार कुंद हो चुकी है?

बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो ऑकलैंड में टॉस हारकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने आठ विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सर्वाधिक 79 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. गप्टिल ने इस दौरान 79 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के लगाए. गप्टिल के अलावा मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने आज एक बार भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. टेलर ने इस दौरान 74 गेदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए.

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम जीत के लिए मैदान में संघर्ष कर रही है. टीम का स्कोर 30 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 143 रन है. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 17 और शार्दूल ठाकुर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Share Now

\