कम नहीं हो रही इस भारतीय बल्लेबाज की रन बनाने की भूख, 41 साल के उम्र में जड़ा 55वां शतक
जाफर ने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेठ स्कोर 212 रन हैं.
जल्द ही अपना 41वां जन्मदिन मानाने वाले वासिम जाफर ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए अपना 55वां शतक पूरा किया. जाफर के शतक की वजह से विदर्भ ने गुजरात के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. गुजरात के 321 रनों का जवाब देते हुए रविवार को विदर्भ ने 3 विकेट गवांकर 238 रन बना लिए थे. इस स्कोर में जाफर ने 126 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले जाफर पिछले कुछ सीजन से विदर्भ के लिए खेल रहे हैं.
जाफर ने अपनी पारी में 176 गेंदों का सामना किया. उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. जाफर को घरेलु क्रिकेट का बादशाह कहा जाता हैं और उन्होंने इसी साल मार्च के महीने में ईरानी ट्राफी में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 286 रनों की पारी खेली थी. विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा.
यह भी पढ़े: रिटायर हो चुके इस सलामी बल्लेबाज को वापस बुलाओ कोहली
जाफर को टीम इंडिया में भी कई बार मौका मिल चूका हैं मगर वो ज्यादा कमाल नहीं कर सके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेठ स्कोर 212 रन हैं.