वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, 4.5 करोड़ की धोखाधड़ी का लगाया आरोप

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ कंप्लेंट फाइल की है. उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है. आरती का कहना है कि उनके बिजनेस पार्टनर ने उनके फर्जी साइन का इस्तेमाल कर 4.5 करोड़ रुपये का लोन लिया और अब वह चुकाने से मना कर रहे हैं

वीरेंद्र सहवाग और आरती सहवाग (Photo Credits: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की पत्नी आरती (Aarti) ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ कंप्लेंट फाइल की है. उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है. आरती का कहना है कि उनके बिजनेस पार्टनर ने उनके फर्जी साइन का इस्तेमाल कर 4.5 करोड़ रुपये का लोन लिया और अब वह चुकाने से भी मना कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

आरती सहवाग ने बताया कि वह रोहित कक्कर नामक व्यक्ति के साथ दिल्ली के अशोक विहार में एक फर्म चला रही थी. रोहित ने 6 लोगों के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की. फर्म के कुछ मेंबर्स ने आरती को बिना बताए एक दूसरी फर्म से कहा कि सहवाग की पत्नी उनके साथ जुड़ी हुई है. इस तरह उन लोगों ने उनके नाम पर 4.5 करोड़ का लोन लिया.  दिल्ली पुलिस की EOW सेल ने आरोपियों के खिलाफ 420 धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें:- वीरेंद्र सहवाग ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, नाम जानकर आप भी चौंक जाएंगे

आपको बता दें कि आरती ही सहवाग इंटरनेशनल स्‍कूल भी चलाती है. साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग के साथ उनकी शादी हुई थी. सहवाग की बात करें तो इन दिनों वह विश्व कप 2019 में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं.

Share Now

\