विराट कोहली के उपर जल्द ही रिलीज होगी 'विराट: द मेकिंग ऑफ ए चैम्पियन' नामक बुक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी. इस किताब में यह दिखाया जाएगा कि कैसे विराट 'चीकू' से अंडर-19 टीम के कप्तान बने और फिर विश्व क्रिकेट पर छा गए. 'विराट: द मेकिंग ऑफ ए चैम्पियन' नामक किताब को हैचेट इंडिया प्रकाशित कर रही है.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सफर पर जल्द ही एक किताब रिलीज होगी. इस किताब में यह दिखाया जाएगा कि कैसे विराट 'चीकू' से अंडर-19 टीम के कप्तान बने और फिर विश्व क्रिकेट पर छा गए. 'विराट: द मेकिंग ऑफ ए चैम्पियन' नामक किताब को हैचेट इंडिया प्रकाशित कर रही है.

स्टोर में सात मई तक आने वाली इस किताब को खेल पत्रकार नीरज झा और विधांशु कुमार ने लिखा है. इसमें हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, माइकल क्लार्क और कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के बयान हैं. पुस्तक के परिचय में कहा गया है कि यह विराट को "उस युवा खिलाड़ी के रूप में दर्शाती है जिसने अपने पिता के देहांत के अगले दिन ही मैदान पर जाकर बेहतरीन पारी खेली."

यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग इस तरह मनाया अपना जन्मदिन, देखें ये बेहद रोमांटिक वीडियो

परिचय में आगे कहा गया, "वह एक मोटे से खिलाड़ी थे जो अब सब के फिटनेस आइडल हैं. वह एक दमदार बल्लेबाज हैं जो मैदान पर हमेशा जीतना चाहते हैं. अपनी कमियों को दूरे करके आगे बढ़ना विराट कोहली को क्रिकेट का महान खिलाड़ी बनने की राह पर ले जा रहा है." इस किताब में विराट से जुड़े सभी रिकॉर्ड, आंकड़े और तस्वीरें भी दी गई हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

\