
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय टीम 12 साल बाद इस खिताब को जीतने की कोशिश करेगी. इस हाई-वोल्टेज मैच में सभी भारतीय खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी. इस मुकाबले में कोहली के पास इतिहास रचने और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा. यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराने हार का बदला लेने को तैयार टीम इंडिया, रोहित शर्मा कर सकते हैं MS धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी
कोहली के निशाने पर संगकारा का बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली अब तक 301 वनडे मैचों की 289 पारियों में 58.11 के शानदार औसत और 93.35 के स्ट्राइक रेट से 14,180 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 74 अर्धशतक जड़े हैं. वनडे क्रिकेट के इतिहास में वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 55 रन और बना लेते हैं, तो वह श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर – 18,426 रन
2. कुमार संगकारा – 14,234 रन
3. विराट कोहली – 14,180 रन
4. रिकी पोंटिंग – 13,704 रन
संगकारा ने 404 वनडे मैचों की 380 पारियों में 14,234 रन बनाए थे। वह 2015 से अब तक इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. अगर कोहली इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वनडे क्रिकेट में 10 साल बाद टॉप-2 बल्लेबाजों की लिस्ट में बदलाव देखने को मिलेगा.