स्लिप डिस्क से जूझ रहे हैं कैप्टन कोहली, नहीं खेलेंगे काउंटी, इंग्लैंड दौरे से भी हो सकते हैं बाहर
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Image: PTI/File)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोहली आज मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में जांच के लिए गए थे जहां डोक्टरों ने उन्हें रेस्ट करने को कहा है. ऐसे में उन्हें काउंटी में खेलने का मौका गंवाना पड़ सकता है. साथ ही हो सकता है कि वह इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो जाएं. खबर के मुताबिक विराट कोहली ने काउंटी टीम सरे को इस बात की इत्तिला दे दी है कि वह अब सरे के लिए खेलने नहीं आ रहे हैं.

बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए IPL में भी उन्होंने भाग लिया था. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंतिम 4 में जगह नहीं बना सकी थी. कोहली ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 38 के औसत से 530 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन ने 4 अर्ध-शतक भी जड़े.

बता दें कि भारतीय टीम अगले महीने अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच खेलने वाली है. मगर विराट ने इस टेस्ट की जगह काउंटी क्रिकेट को अहमियत दी थी, जिससे कि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें मदद मिल सके. उनके इस फैसले को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. कई लोगों ने कोहली के इस फैसले का विरोध किया था.

बहरहाल, क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले से विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले कोहली का इस तरह से चोटिल होना बताता है कि लगातार क्रिकेट खेलने से उनके जैसे एथलीट पर भी भारी पड़ सकता है. कोहली अपने फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं.