मुंबई: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 जून से इंग्लैंड (England) में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के आधे खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. विराट कोहली पहले ही इंग्लैंड पहुंच कर अभ्यास शुरू कर दिए हैं. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. टीम इंडिया को अगर डब्लूटीसी का फाइनल जीतना है, तो विराट कोहली का बल्ला चलता बहुत जरूरी हैं.
हाल ही में हुए आईपीएल में विराट कोहली ने 2 शानदार शतक बनाया था, जिसके बाद डब्लूटीसी फाइनल में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें हैं. विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉरमेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. WTC Top Bowlers: इन गेंदबाजों ने डब्लूटीसी 2023 में मचाया हैं कोहराम, चटकाए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड; देखें पूरी लिस्ट
विराट कोहली ने अभी तक 108 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 48.93 की औसत से 8416 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली के बल्ले से 28 शतक और 28 अर्धशतक आए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 7 दोहरे शतक भी दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 941 चौके और 24 छक्के लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बेमिसाल रिकॉर्ड
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 42 पारियों में उनके नाम 1979 रन हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 48.26 का रहा है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़ें हैं.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और पैट कमिंस की बात करें तो पैट कमिंस ने 5 टेस्ट मैचों में 4 बार किंग कोहली को आउट किया है और 202 गेंदों पर महज 66 रन दिए हैं जिसमें 171 डॉट गेंदें शामिल हैं. पैट कमिंस के खिलाफ विराट कोहली का स्ट्राइक रेट सबसे कम 32.7 है.
विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को तीन बार पवेलियन भेजा हैं. मिचेल स्टार्क के खिलाफ 317 गेंदों पर केवल 172 रन ही बना पाए हैं जिसमें 239 डॉट गेंदें भी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी विराट कोहली पर दबाव बनाने में माहिर हैं. 9 टेस्ट मैचों में जोश हेजलवुड ने 300 गेंदें फेंकी हैं जिसमें 230 डॉट गेंदें शामिल हैं. इस दौरानजोश हेजलवुड ने 160 रन खर्च किए हैं और विराट कोहली को तीन बार आउट करने में कामयाबी हासिल की हैं.
'रन मशीन' कोहली को नाथन लियोन 16 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 7 बार आउट करने में सफल रहे हैं. नाथन लियोन ने 732 गेंदें डाली हैं जिसमें 479 डॉट गेंदें शामिल हैं और महज 384 रन दिए हैं.