नई दिल्ली, 6 जनवरी: भारतीय टीम के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया ने अबतक काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम विराट कोहली के ही भरोसे हमेशा नहीं रह सकती है. एक न एक दिन कोहली क्रिकेट को अलविदा जरुर कहेंगे ऐसे में टीम इंडिया की बागडौर किसी अन्य खिलाड़ी के हाथ में होगी. ऐसे में बात करें टीम इंडिया के ऐसे पांच युवा खिलाड़ियों के बारे में जो कोहली के बाद भारतीय टीम की अगुवाई कर सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अपनी शानदार कप्तानी एवं बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. अय्यर के कप्तानी का ही करिश्मा था कि दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहुंचने में कामयाब हुई. इसके अलावा उन्होंने घरेलु क्रिकेट में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है. ऐसे में विराट कोहली के बाद टीम मैनेजमेंट 24 वर्षीय अय्यर को टीम इंडिया की कमान सौंप सकती है.
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | कलाई में मोच के कारण केएल राहुल टेस्ट श्रृंखला से बाहर
केएल राहुल (KL Rahul):
भारत के युवा मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी केएल राहुल ने भी लोगों को अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. केएल राहुल मौजूदा समय में देश के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं. इसके अलावा वो विकेट के पीछे भी अपनी शानदार विकेटकीपिंग से टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं.
राहुल के इस बहुमुखी प्रदर्शन को देख उनकी गिनती देश के प्रमुख खिलाड़ियों में होने लगी है. राहुल की क्षमताओं को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया. हालांकि उनकी कप्तानी में भी इस साल पंजाब की टीम का किस्मत नहीं बदला, लेकिन राहुल के इस क्षमता को देख क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहे हैं कि जैसे-जैसे उन्हें और अनुभव प्राप्त होगा वो एक सर्वश्रेष्ठ कप्तान साबित होंगे.
यह भी पढ़ें- India vs Australia, Test Series 20-21: पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw):
देश के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. टीम ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को सात विकेट से शिकस्त दी. शॉ एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक शानदार कप्तान भी हैं. ऐसे में अगर विराट कोहली के बाद पृथ्वी शॉ को टीम का अगला कप्तान बनाया जाए तो इसमें कोई चौकनें वाली बात नहीं होगी.
शुभमन गिल (Shubman Gill):
देश के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की गिनती देश के आने वाले होनहार बल्लेबाजों में की जाती है. कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने उन्हें देश का भविष्य करार दिया है. ऐसे में जैसे-जैसे उन्हें क्रिकेट की बारीकियां प्राप्त हो होंगी वो एक शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ टीम के अच्छे कप्तान भी साबित हो सकते हैं.
मनीष पांडे (Manish Pandey):
मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज मनीष पांडे को सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमेशा मौका मिलता है. उन्होंने निचले क्रम में अपनी उपयोगी पारियों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में पांडे कोहली के बाद देश के जिम्मेदार कप्तान साबित हो सकते हैं. पांडे को घरेलु क्रिकेट में कर्नाटक की अगुवाई करने का भी काफी अनुभव प्राप्त है. पांडे की अगुवाई में कर्नाटक ने तमिलनाडु को फाइनल मुकाबले में शिकस्त देते हुए विजय हजारे व सैयद अली मुश्ताक ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
बता दें कि मनीष पांडे ने देश के लिए अबतक 26 वनडे मैच खेलते हुए 21 इनिंग्स में 492 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 39 T20 मैच खेलते हुए 33 इनिंग्स में 44.3 की एवरेज से 709 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 79 रन है.