Virat Kohli-Rohit Sharma New Milestone: फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में उतरते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, इस मामले में युवराज सिंह को छोड़ देंगे पीछे

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 158 मैच की 150 पारियों में 32.22 की औसत और 140.82 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 4,222 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 121 रन का रहा है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024 Final IND vs SA: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में कल यानी 29 जून को रात आठ बजे से खेला गया. इससे पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं.

टीम इंडिया अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरेगी तो साउथ अफ्रीका की टीम पहला आईसीसी खिताब अपने नाम करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ये दोनों टीमें पहली बार फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने जा रहीं हैं. दोनों टीमों के पास कई मैच विनर प्लेयर मौजूद हैं. How To Watch IND vs SA, T20 WC 2024 Final Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

टीम इंडिया फाइनल मैच जीतकर पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी. कल के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का चलना बहुत जरूरी हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली फाइनल के लिए उतरते ही स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली तोड़ देंगे युवराज सिंह का रिकॉर्ड

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर का आठवां आईसीसी फाइनल होगा. अब तक ये दोनों दिग्गजों सात-सात आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने भी 7 फाइनल खेले हैं.

ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली युवराज सिंह के 7 आईसीसी फाइनल खेलने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. युवराज सिंह ने साल 2000, 2002 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला है. इसके अलावा युवराज सिंह साल 2003, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2007, 2014 टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुके हैं.

रोहित शर्मा साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 का फाइनल खेल चुके हैं. वहीं विराट कोहली साल 2011, 2023 वनडे वर्ल्ड को फाइनल मुकाबला खेल चुके हैं.

इसके अलावा साल 2013, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल औऱ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 का फाइनल खेल चुके. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल दोनों का आठवां आईसीसी फाइनल होगा और इस तरह युवराज सिंह के 7 फाइनल खेलने का रिकॉर्ड टूट जाएगा. रवींद्र जडेजा अपना सातवां आईसीसी फाइनल खेलेंगे.

विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक 124 मैच की 116 पारियों में 48.37 की औसत और 137.20 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 4,112 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 122 रन का रहा है. इसी तरह विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 32 मैचों में 57.90 की औसत और 128.81 की स्ट्राइक रेट से 1,216 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से14 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 158 मैच की 150 पारियों में 32.22 की औसत और 140.82 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 4,222 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 121 रन का रहा है. इसी तरह रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 46 मैचों में 35.61 की औसत और 132.78 की स्ट्राइक रेट से 1,211 रन बनाए हैं. इसमें रोहित शर्मा का 12 अर्धशतक भी शामिल हैं.

Share Now

\