विराट कोहली को प्रशासकों की समिति (COA) ने लगाई फटकार, कप्तान को दिन-प्रतिदिन विवादित बयान देना पड़ा महंगा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: AP/PTI)

भारतीय दिग्गज कप्तान विराट कोहली को प्रशासकों की समिति (COA) ने प्रेस व पब्लिक के सामने अभद्र व्यवहार के कारण फटकार लगाई है. जी हां मुंबई मिरर के एक रिपोर्ट के अनुसार COA ने भारतीय कप्तान को सलाह दी है कि वह प्रेस व पब्लिक के सामने बातचीत करते समय नम्र व्यवहार रखें. कप्तान विराट कोहली का बर्ताव तभी से सराहनीय नहीं रहा है, जब उन्होंने हाल ही में एक फैन से कहा था कि अगर किसी अन्य देश के क्रिकेटर पसंद हो तो भारत में रहने की जरूरत नहीं है. कई पूर्व क्रिकेटर कप्तान के इस बयान से नाखुश थे. बीसीसीआई के अधिकारी भी कप्तान के इस बयान से हैरान हो गये थे.

खबरों के अनुसार COA के अधिकारी पहले व्हाट्सऐप के जरिये कप्तान को बातचीत के समय विनम्र रहने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने फोन करके कहा कि ऐसा बर्ताव करें, जो भारतीय टीम के कप्तान के अनुकूल हो. पता हो कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, और दोनों देशों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी. यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक, कहा- भारतीय कप्तान किसी को पवेलियन भेजने का इशारा नहीं करेंगे

ज्ञात को कि कप्तान विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में पत्रकारों के साथ विवाद हो चूका है. दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली ने अंतिम एकादश में तेजी से बदलाव के सवाल पर रिपोर्टर का मजाक बनाया था. वहीं इंग्लैंड में वह पत्रकार से भिड़ गए थे जब उनसे पूछा गया कि रवि शास्त्री के बयान पर क्या कहेंगे कि मौजूदा टीम पिछले 15 सालों में सर्वश्रेष्ठ है.