ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर-1 बल्लेबाज बने विराट कोहली

कोहली वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी पहले स्थान पर हैं. ऐसे में अब वह टेस्ट में नंबर-1 रहने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें सुनील गावस्कर, दिलिप वेंगेस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का नाम शामिल है.

कप्तान विराट कोहली ( Photo Credit: ANI )

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में दोबारा नम्बर-1 बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया हैं. बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए नॉटिंघम टेस्ट में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. कोहली ने पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में शतक जड़ा था. इससे पहले एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने शतक लगाने के साथ 200 रन भी बनाए थी. जिसके बाद वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे.

मगर दुसरे टेस्ट में कोहली के ख़राब प्रदर्शन के बाद वे दुसरे नंबर पर खिसक गए थे. बहरहाल, एजबेस्टन टेस्ट में कोहली का बल्ला बोला और वह फिर नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए. एजबेस्टन में उन्होंने जमकर इंग्लिश गेंदबाजों का समाचार लिया जिसकी वजह से टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब रही.

कोहली वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी पहले स्थान पर हैं. ऐसे में अब वह टेस्ट में नंबर-1 रहने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें सुनील गावस्कर, दिलिप वेंगेस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का नाम शामिल है.

Share Now

\