Virat Kohli Record: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने फाइनल बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच लंदन (London) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दिलचस्प रिकॉर्ड दर्ज हो गया हैं. विराट कोहली कोहली टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मुकाबले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की. विराट कोहली ने इस पारी के दौरान मिचेल स्टार्क का कैच लपका. Out Or Not Out: शुभमन गिल के साथ कैमरन ग्रीन ने की बेईमानी? कप्तान रोहित शर्मा भी हुए नाराज; सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई नाराजगी (देखें प्रतिक्रिया)

मिचेल स्टार्क 57 गेंदों में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली ने इस तरह खास उपलब्धि अपने नाम की. अब तक भारत के लिए खेले कुल 498 मैचों में विराट कोहली ने 301 कैच लिए हैं. इस में वनडे, टी20 और टेस्ट फॉर्मेट शामिल है. किंग कोहली ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लपके हैं.

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. राहुल द्रविड़ ने 504 मैचों में 333 कैच पकड़े हैं. राहुल द्रविड़ ने एक मैच में सबसे ज्यादा 4 कैच लिए हैं. इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पांचवें पायदान पर हैं. रोहित शर्मा ने 441 मैचों में 195 कैच लिए हैं. इस लिस्ट में मोहम्मद अजरुद्दीन दूसरे स्थान पर हैं. मोहम्मद अजरुद्दीन ने 433 मैचों में 261 कैच लिए हैं. इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चौथे स्थान पर हैं. सचिन ने 256 कैच लिए हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर पारी को घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पापी में एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को 2-2 विकेट मिले. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 444 रन बनाने हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\