वाह कोहली जी वाह!!! सिडनी में 'पिंक टेस्ट' का समर्थन करते हुए भारतीय कप्तान ने जो किया वो सच में काबिले तारीफ है
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Photo: BCCI)

टीम इंडिया आज सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरी हैं. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बता दें कि सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट भी कहा जाता है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्लैन मैग्रा की संस्था ग्लैन मैक्ग्रा फाउंडेशन ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता हैं. मैच के दौरान स्टेडियम की ज्यादातर चीजों का पिंक कलर में रंग दिया जाता है. लोग भी स्टेडियम में पिंक कलर के कपडे पहनकर आते हैं.

वैसे खिलाड़ी भी इस अभियान का समर्थन करते हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस ख़ास अभियान का समर्थन किया. वे अपनी बैट पर पिंक ग्रिप चढ़कर मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे.

बता दें कि सिडनी में पिंक टेस्ट पहली बार 2009 में खेला गया था. पिछले कुछ सालों में सि़डनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच का खास महत्व रहता है. ऑग्लेन मैक्ग्रा की जेन मैक्ग्रा की मौत स्तन कैंसर की वजह से हुई थी. इस टेस्ट मैच से जुटाई गई राशि को ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन को दिया जाता है.