Virat Kohli Crowned ICC ODI King 2023: 'किंग कोहली' का जलवा बरकरार, विराट बने आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर 2023
(Photo : X)

ICC Men's ODI Cricketer of the Year 2023: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए 2023 का पूरा साल शानदार फॉर्म का गवाह रहा है और उनके इसी प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर 2023 का खिताब दिलाया है. इस पुरस्कार के साथ ही यह साबित हो गया है कि 'किंग कोहली' का जलवा अभी भी बरकरार है. 2023 में कोहली ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर भारतीय धरती पर हुए विश्व कप में उनके बल्ले का जलवा कायम रहा.

वर्ल्ड कप में विराट का जादू

  • विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
  • 11 पारियों में 765 रन, एक विश्व कप में किसी बल्लेबाज़ का सबसे ज्यादा स्कोर
  • 3 शतक और 6 अर्धशतक
  • 95.62 की औसत और 90.31 की स्ट्राइक रेट

2023 में प्रदर्शन

  • 23 वनडे मैचों में 1377 रन
  • 72.47 की औसत और 99.14 की स्ट्राइक रेट
  • 6 शतक और 8 अर्धशतक

कोहली को मिलने वाले इस पुरस्कार ने क्रिकेट जगत में खुशी की लहर फैला दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशंसकों ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. यह सम्मान न सिर्फ कोहली की प्रतिभा का प्रमाण है बल्कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए भी गौरव का विषय है.

कोहली का यह पुरस्कार उनके लिए मील का पत्थर है. यह उनकी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन को मिली सराहना है. उम्मीद है कि आने वाले समय में भी उनका यह शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा और वह भारतीय क्रिकेट को और शिखर तक पहुँचाएंगे.

विराट का यादगार पल

विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली की पारी को शायद ही कोई भूल पाएगा. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. यह उनके वनडे करियर का 50वां शतक था, जिसके साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कोहली की धमाकेदार पारी और श्रेयस अय्यर के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को 397 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की. हालांकि फाइनल में भारत हार गया, लेकिन कोहली का साल 2023 वनडे क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन का गवाह रहा.