Virat Kohli In Test Series: घरेलु टेस्ट में पहली बार पूरी सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली, इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन हैदराबाद पहुंचकर विराट कोहली को निजी कारणों से वापस लौटना पड़ा था. इसका कारण बीसीसीआई ने तो नहीं बताया लेकिन सूचना दी कि निजी कारणों की वजह से विराट कोहली ने खुद हटने का फैसला किया.
Indian Squad For England Test: इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Team इंडिया) का ऐलान आज यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. इतिहास में पहली बार है जब विराट कोहली किसी घरेलु टेस्ट सीरीज के सभी मैच नहीं खेलेंगे. ICC U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी जीतने की रेस में ये भारतीय धुरंधर शामिल, शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों के नाम का हुआ ऐलान
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन हैदराबाद पहुंचकर विराट कोहली को निजी कारणों से वापस लौटना पड़ा था. इसका कारण बीसीसीआई ने तो नहीं बताया लेकिन सूचना दी कि निजी कारणों की वजह से विराट कोहली ने खुद हटने का फैसला किया. बचे हुए 3 टेस्ट के लिए स्क्वॉड जारी करने के साथ भी बीसीसीआई ने विराट कोहलीको लेकर बताया कि वह नहीं खेलेंगे और बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है.
13 साल के करियर में पहली बार घरेलु टेस्ट सीरीज से बाहर
बता दें कि विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, तब से लेकर विराट कोहली ने कभी किसी घरेलु टेस्ट सीरीज के सभी मैच मिस नहीं किए थे. पहली बार हो रहा है जब विराट कोहली पूरी घरेलु टेस्ट सीरीज से बाहर हो रहे हैं. विराट कोहली ने अबतक 113 टेस्ट मैचों में खेली 191 पारियों में 49.15 की एवरेज से 8848 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक भी निकलें हैं.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में होगा. इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. फिलहाल, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है.
राजकोट में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हराया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बेहतरीन वापसी की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 106 रनों से हराया. अब राजकोट में टीम इंडिया बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.