India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने कोहली के साथ की बदतमीजी, रिकी पोंटिंग ने सुनाई खरी-खरी

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन यानी कि गुरुवार को कप्तान कोहली की मैदान पर दर्शकों ने खूब हूटिंग की. इसे लेकर पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने दर्शकों की कड़ी निंदा की है. बता दें कि कोहली, मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनका जमकर हूटिंग की. इस पूरी घटना को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रिकी पाॅन्टिंग ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर किसी खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार अच्छा नहीं है. गौरतलब है कि रिकी इससे पहले ही पर्थ में चल रहे टेस्ट के दौरान भी दर्शकों को सम्मान देने की हिदायत दे चुके. इतना ही नहीं यही हाल ऐडिलेड टेस्ट के दौरान हुआ था. यहां पर दर्शकों द्वारा ने कोहली को लेकर खूब मजाक उड़ाया गया था.

गौरतलब है कि इससे पहले 2012 में भी सिडनी टेस्ट में कोहली की दर्शकों ने हूटिंग की थी. उस समय विराट को मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ा था. क्योंकि दर्शकों से ज्यादा परेशान होकर उन्होंने दर्शकों को उंगली दिखा दी थी. जिसके चलते उन्हें काफी विवाद का सामना करना पड़ा था. अब यहां सिडनी में एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान को फैंस के निरादर का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़े: भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी दर्शक द्वारा किया जा रहा है अपमान

विराट को 2018 में इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में दर्शकों के ऐसे व्यवहार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में एक मैच के दौरान भारतीय दर्शकों ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान की हूटिंग की थी.