India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के आखिरी व निर्णायक मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खेल प्रशंसको द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मयंक अग्रवाल 77 और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई, लेकिन 10 रन के स्कोर पर राहुल 9 आउट हो गए. इसके बाद पुजारा ने मंयक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. वहीं, मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर उतरे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग करनी शुरू कर दी.
बता दें कि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की हूटिंग करने वाले सिडनी क्रिकेट मैदान के दर्शकों की निंदा की है. जी हां पोंटिंग ने चैनल 7 से बातचीत में कहा, 'अगर वे हूटिंग कर रहे थे तो यह बहुत अपमानजनक है. मैंने पर्थ में भी कहा था कि सम्मान करना सीखो.' बता दे कि इस सीरीज के दौरान ऐडिलेड टेस्ट के दौरान भी विराट कोहली के खिलाफ हूटिंग हुई थी.
ज्ञात हो कि इससे पहले 2012 में भी सिडनी टेस्ट में कोहली की दर्शकों ने हूटिंग की थी. उस समय विराट को मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने दर्शकों की ओर ऊंगली दिखा दी थी. इससे काफी विवाद भी हुआ था. सिडनी में एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान को फैंस के निरादर का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस साल इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में दर्शकों के ऐसे व्यवहार का सामना करना पड़ा था.