India vs West Indies 1st ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज बारिश की वजह से टॉस के लिए मैदान पर दोनों टीम के कप्तान देरी आए. वहीं खेल के शुरू होने के 5.4 ओवर बाद ही दुबारा बारिश शुरू हो गई जिसके वजह से खेल को एक बार फिर से रोक दिया गया है. वेस्टइंडीज का स्कोर 5.4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 9 रन है. टीम के लिए क्रिस गेल 3 और इविन लुइस 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इसी दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मैदान पर जमकर डांस करते हुए देखा गया. कोहली के अलावा वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और केदार जाधव (Kedar Jadhav) को भी कोहली के साथ थिरकते हुए देखा गया. कोहली खिलाड़ियों के अलावा वहां मौजूद ग्राउंड स्टाफ के साथ भी डांस करते हुए हुए नजर आए. यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में बारिश ने फिर डाला खलल, मैच रुका
Teacher: No one will dance in the class.
Le Backbenchers:@BCCI @imVkohli#INDvWI #India #Kohli pic.twitter.com/9R1fulVBHT
— Parth Goradia (@parthgoradia13) August 8, 2019
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 3 मैचों की T20 सीरीज में भी डांस करते हुए देखा गया था. कोहली ने तीसरे T20 मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.
Drinks Break Dance. 😂#ausvind pic.twitter.com/vZk33y6osc
— Monica (@monicas004) January 12, 2019
बता दें कि वनडे मुकाबले से पहले भारत ने तीन मैचों की T20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-० से हराया था. टीम इंडिया ने पहले T20 में जहां 16 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से मात दिया था, वहीं दूसरे मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से हराया था. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था.